केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी स्थित आवास पर खिचड़ी भोज का आयोजन
1 min read

अमेठी I
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी स्थित अपने निज निवास पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए I कार्यक्रम में भाजपा सहित अन्य दलों के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए I सांसद स्मृति के साथ उनके पति जुबिन इरानी का अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित मेदन मवई गांव में स्थित निर्माणाधीन आवास पर करीब 11:30 पहुंचने पर उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता की मौजूदगी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया I
इस अवसर पर “खिचड़ी भोज” का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित चुनिंदा लोगों ने भाग लिया। लोकगीतकार जगन्नाथ यादव द्वारा बिरहा के रूप में विभिन्न प्रकार की लोकगीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस शुभ अवसर पर कई विधायक, ब्लॉक प्रमुख, एमएलसी सहित योगी कैबिनेट में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाध्यक्ष अमेठी दुर्गेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, विधायक सलोन अशोक कोरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक आशा किशोर, सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड विजय विक्रम सिंह, मानधारा सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य दयाशंकर यादव, सुधांशु शुक्ला, चंद्रमौलि सिंह, प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश विक्रम सिंह, उदय भान सिंह बबलू, आजाद सिंह, उदयराज यादव, हिन्देश सिंह, अभय सिंह मटियारी, राजीव शुक्ला, ओपी सिंह, राजू सिंह कई अन्य भी उपस्थित थे I
चर्चा में रहा अमेठी विधायिका महाराजी देवी का खिचड़ी भोज में शामिल होना
अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक महाराजी देवी (पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी) ने भी केंद्रीय मंत्री और उनके पति से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया और अपनी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ खिचड़ी भोज में शामिल हुईं। पूछे जाने पर महाराजी देवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आमंत्रण पर खिचड़ी भोज में आए हैं I यहां स्थानीय सांसद और दीदी स्मृति और उनके पति जुबिन जी से शिष्टाचार मुलाकात थी। सांसद की खिचड़ी भोज कार्यक्रम में जिलेभर से चुनिंदा पदाधिकारियों के अतिरिक्त मीडिया को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था I सांसद की खिचड़ी भोज ने राजनीतिक विश्लेषकों को सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया है I कहीं ना कहीं नई राजनीतिक हलचल के संकेत जरूर दे गया है I
जायस में स्मृति का रुका काफिला, कार्यकर्ताओं से पूछा हालचाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित अपने नवनिर्मित आवास पर आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम से निकलकर तिलोई जाते समय जायस के बस स्टाप पर रुक कर कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना और जुबिन ईरानी सहित वहां पर मौजूद सभी लोगों को समोसा खिलाया और खुद भी खाया। इसके बाद सभी को चाय पिलाते हुए दुकानदार को खुद पैसे का भुगतान कर आगे के लिए रवाना हुई I
तिलोई प्रमुख की पुत्री के विवाह में आशीर्वाद देने पहुंची केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी आज अपने परिवार के साथ तिलोई के ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह की पुत्री की शादी के वैवाहिक अवसर पर पहुंचकर शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया ।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए अभिवादन भी किया । ग्राम पूरे दान बैस(शंकरगंज) स्थित आवास पर भारी लाव लश्कर के साथ पहुंची व काफी देर तक रुकने के बाद उन्होंने परिवारिक सदस्यों से मुलाकात की तथा आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अर्चना सिंह , कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने स्मृति ईरानी का स्वागत किया I इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के पति जुबिन के साथ उनके निजी प्रतिनिधि विजय गुप्ता , जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, महामंत्री राकेश त्रिपाठी, भवानीदत्त दीक्षित सहित पार्टी के अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे।