Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

समाजवादी विचारधारा वालों को एकजुट कर भाजपा को सत्ता से करेंगे बाहर-शिवपाल

1 min read

अमेठी।
गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के यहां विवाहोपरांत वर-वधू को आशीर्वाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे I मंगलवार को वाराणसी से वापस लौटते समय सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव स्थानीय कस्बा स्थित सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के मंगलम आवास पहुंचे । जहां उन्होंने विधायक के यहां विवाहोपरांत वर-वधू को आशीर्वाद दिया। उसके बाद विधायक के आवास पर डिनर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए I

मंगलवार की दोपहर बाद स्थानीय कस्बा स्थित सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के गौरीगंज स्थित आवास पहुंचे प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों दलितों पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि सपा सभी धर्मो व वर्गों को सदैव साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सभी समाजवादी विचारधारा के लोगों को एकजुट कर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे । इससे पूर्व वाराणसी से आते समय जिले की सीमा में प्रवेश करने पर मुसाफिरखाना के मझगवां गांव के पास हाईवे पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव व ब्लॉक प्रमुख उमेश सिंह ने नेतृत्व में सपाइयों ने भव्य स्वागत किया I

बताते चलें कि विगत 26 जनवरी को गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह के भतीजे रामेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मुकेश प्रताप सिंह का तिलकोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमें प्रदेश के विभिन्न दलों के दिग्गजों ने पहुंच कर आयोजित भोज में शामिल हुए I जिसमें प्रमुख रुप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 रामगोपाल यादव भाजपा के विधायक एवं रक्षा मंत्री के पुत्र पंकज सिंह सहित दर्जनों मंत्री विधायक सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे I इसी कड़ी में विवाहोपरांत सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव वर-वधू को आशीर्वाद देने विधायक निवास मंगलम गौरीगंज पर पहुंचे I

इस अवसर पर विधायक राकेश सिंह के आवास पर पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव वरिष्ठ नेता प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी उर्फ धीरु , विधायक राकेश प्रताप सिंह के पिता तेज प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह मुकेश प्रताप सिंह, रसूल बक्स राइन विजय यादव मोहम्मद अमीन जयसिंह प्रताप यादव ललित यादव राम मूर्ति सिंह परिहार ,गुंजन सिंह, केडी सरोज राकेश मटियारी,अभय, विपिन, बब्बन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »