समाजसेवी ने एक हजार लोगों को नशा छोड़ने का दिलाया संकल्प
1 min read
रायबरेली I
74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीपीसीएल स्कूल के प्रबंधक सुनील साहू में एक हजार बच्चों और अभिवावकों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया I गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीपीसीएल पब्लिक स्कूल में दिनेश प्रताप सिंह ईओ सलोन, और प्रबंधक सुनील साहू ने झंडारोहण किया, और इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी सलोन ने दिनेश प्रताप सिंह ने छात्रों ,नगर वासियों और देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, और महापुरुषों को नमन किया I
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण गाने, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, और पर्यावरण को बचाने के लिए लघु नाटक करके , भाषण, और नृत्य से देशभक्ति पूर्ण समा बांधा I कम के आदमी समाजसेवी सुनील साहू छात्रों एवं अभिभावकों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया और बताया नशा नाश की जड़ है, और कहा जहां भी व्यक्ति नशे का प्रयोग करते दिखाई पड़ेगा, हम सभी छात्र उसका सामाजिक बहिष्कार करेंगे I
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन साहू ने भी बच्चों को सम्मानित करके उत्साहवर्धन किया, इस कार्यक्रम में विशेष रुप से नदीम, श्रवण यादव, सुमन मौर्य आकांक्षा गुप्ता ,ज्योति शुक्ला, दीपिका सिंह, सबा नाज, द्रास्खा सिद्दीकी,आदि मौजूद थे