यूपी स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम
1 min readरायबरेली। संस्कृति शौर्य त्याग कला व प्रतिभा के विहंगम संगम उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई में मोहम्मद जहदी सेवानिवृत्त शिक्षक पूर्व जिला संयुक्त मंत्री जूनियर शिक्षक संघ की अध्यक्षता में विद्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए मोहम्मद कासिम हुनर ने कहा ,उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाती है।
इस दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है ।
हम सब की कोशिश होनी चाहिए की बेटियों का कल बेहतर बनाने के लिए उनका आज सवारें। बेटी को बेटो जैसा अधिकार और प्यार मिले ।सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को साकार करें। इस अवसर पर अनुदेशक दिव्य प्रताप ने भी अपने विचार साझा किए। छात्रा प्रिया पटेल, अंजलि ,अमर राज ,अर्जुन ने बेहतर प्रदर्शन कर मॉडल चार्ट दिखाएं।