वृहद मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम एवं एसपी
1 min read
अमेठी I
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में यातायात जागरुकता हेतु मानव श्रृंखला कार्यक्रम का किया गया आयोजन किया ।
सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सड़क सुरक्षा शपथ एवं वृहद मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन हुआ I
कार्यक्रम जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी की उपस्थिति में किया गया, जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों (जैसे- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने व तेज गति से वाहन ना चलाने आदि) के प्रति जागरूक करते हुए स्वयं नियमों के पालन व आम जनमानस को जागरुक करने की शपथ दिलाई गई । इस दौरान जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण व विद्यालय के शिक्षकगण/छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे ।