खलिहान की सुरक्षित भूमि में कब्जा को लेकर जिला पंचायत सदस्य और प्रधान प्रतिनिधि में ठनी
1 min read
LOKDASTAK
अमेठी।
सिंहपुर क्षेत्र के वार्ड नं 12 से जिला पंचायत सदस्य अपने समर्थक के पक्ष में खलिहान की सुरक्षित भूमि में कब्जा कराने गए थे। और दूसरी तरफ प्रधान प्रतिनिधि ने विरोध किया।दोनो पक्षों में गर्मागर्म बहस के बाद मामले को लेकर दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया । और दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध इन्हौना थाने पर तहरीर दी है।
मामला इन्हौना थानाक्षेत्र के मियां गंज मजरे अहमदाबाद पिपरी का है।जहां जमीनी विवाद में जिला पंचायत सदस्य विकास यादव और अहमदाबाद पिपरी के प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव में विवाद हुआ था।और जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने सोमवार को ही एसडीएम तिलोई फाल्गुनी सिंह के पास पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी बुधवार को मौके पर राजस्व लेखपाल से जांच कराई तो जिसकी पक्षकारी डीडीसी विकास यादव कर रहे थे।उनका खलिहान पर अवैध कब्जा पाया गया।और राजस्व लेखपाल वेद प्रकाश मिश्र ने अवैध कब्जेदार रामशरण पुत्र रामआसरे को खलिहान से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है I
हालांकि अवैध कब्जेदार राम शरण ने नोटिस लेने से मना कर दिया। अहमदाबाद पिपरी के प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव ने बताया कि खलिहान की भूमि में पहले से एक पुराना कुंवा था जिस पर राम शरण कब्जा करना चाहते हैं और जिला पंचायत सदस्य विकास यादव जबरन कब्जा कराना चाहते हैं। दूसरी तरफ डीडीसी विकास यादव प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव पर ही खलिहान की भूमि को मिट्टी से पाटने तथा फलदार वृक्षों की कटान का आरोप लगा रहे हैं।मामले पर थानाध्यक्ष इन्हौना देवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिले प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही की जा चुकी है।विवाद जमीनी है इसलिए उपजिलाधिकारी ने नाप कराई गई है।