बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
1 min read

अमेठी। मंगलवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।यूपी बार कॉउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंगलवार को आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य अतिथि राजेश कुमार अग्रहरि विशिष्ट अतिथि प्रशांत सिंह अटल सहित सभी अतिथियों को माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे यूपी बार कॉउंसिल के सहअध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि ने कहा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश व समाज के विकास व उत्थान में अधिवक्ताओं का अहम योगदान रहा है।शोषित पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्यों व कार्यों से नई मिशाल कायम करनी होगी ।
वही विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने अधिवक्ताओं के समाज के प्रति योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज के विकास में सर्वाधिक भूमिका रही है ।उन्होंने ने अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए अधिवक्ताओं के हित में मिलजुल कर काम करने और आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का योगदान समाज के विकास में सर्वाधिक रहा है।कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष केके सिंह गुरु प्रसाद त्रिपाठी संतोष श्रीवास्तव जय बक्स सिंह संतोष सोम प्रकाश मिश्र ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार सिंह पप्पू जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बसपा नेता राम लखन शुक्ला सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र और नवनिर्वाचित महासचिव राजेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों और अधिवक्ता साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अधिवक्ताओं व वादकारियों के हितों में कार्य करने की बात कही।
इन अधिवक्ताओं ने ली शपथ पथ-
शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले अधिवक्ताओं में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र और महासचिव राजेश कुमार सिंह समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रकाश श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रथम)आनन्द कुमार श्रीवास्तव व राजेंद्र कुमार यादव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष(द्वितीय) संदीप सिंह व कालूराम, कोषाध्यक्ष पवन कुमार तिवारी,सहसचिव प्रशासन विनय कुमार श्रीवास्तव,सह सचिव पुस्तकालय रमाशंकर तिवारी सह सचिव प्रकाशन अम्बरीष कुमार त्रिपाठी,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य दिनेश प्रताप गिरि, दुर्गाशंकर त्रिपाठी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार मिश्र,अवधेश कुमार सिंह,रविकांत मिश्र व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सत्य प्रकाश, रमेश कुमार मौर्य,सुग्रीव मिश्र,अनिल कुमार मिश्र,विकास पाल और कुमुद श्रीवास्तव ने शपथ ली।सभी ने कहा कि वो अपने कार्यकाल में अधिवक्तागण एवं वादकारियों के हितों को ध्यान में रखेंगे।कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया I
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्य सहित संघ के अधिवक्तागण व अन्य संभ्रात लोग मौजूद रहे।