विद्युत विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे उपभोक्ता
1 min readअमेठी।
मध्यांचल विद्युत वितरण उपकेंद्र सेमरौता के अंतर्गत आने वाले खारा ग्राम पंचायत के बहादुर गंज गांव के दर्जनों उपभोक्ता विभागीय कर्मियों की लापरवाही के चलते भारी समस्या में फंस गए हैं।बताते हैं कि गांव में दो विद्युत लाइने हैं एक तरफ लाइन में गड़बड़ी होने पर लाइन ठीक न कर विद्युत कर्मियों ने दूसरी तरफ से उपभोगताओं का कनेक्शन बांध दिया था।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को तब झेलना पड़ा I जब गांव में बुधवार को विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ने छापा मारा और दर्जन भर से अधिक उपभोक्ताओं के जुर्माने की कार्यवाही कर दी।
गांव निवासी उपभोक्ता जाबेद,शिवचंद्र,मकसूद,उमेश,फुरकान,राहुल आदि ने बताया कि बुधवार को विद्युत बिभाग की बिजलेन्स टीम ने गांव में छापेमारी की तो उपकेंद्र के कर्मियों की लापरवाही सामने आयी जिसमें मीटर के खराब होने पर मीटर बदलने के बजाय तार हटा कर सीधा तार जोड़ने व एक तार हटाये बगैर दूसरा तार लगाने, लोड से ज्यादा बिल बकाया संबंधी आदि कमियां मिली जो सीधे उपभोगताओ पर डाल दी गई।जबकि यह कार्य उपकेंद्र में काम करने वाले संविदा कर्मी ने किया।
पीड़ित उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि विद्युत विभाग की बिजलेंस टीम गांव में पहुंचते ही कुछ चुनिंदा लोगों की जांच करने लगी व उनके घरों में घुस गयी जिसमें कार्यवाई उन्ही उपभोक्ताओं के ऊपर की गई। जिन्होंने ज्यादातर विभाग के द्वारा अधिक बिल आने को लेकर प्रार्थना पत्र दे रक्खा था। उपभोक्ता अपनी राम कहानी सुनाते रहे लेकिन विजलेंस टीम के अधिकारी बिना किसी की बात सुने ही ही उनके ऊपर कार्यवाई की गई है।उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री से की है और न्याय दिलाने की मांग की है।
मामले पर विद्युत उपकेंद्र सेमरौता के प्रभारी अवर अभियंता सरोज राजभर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की जब आपूर्ति वाली लाइन या मीटर खराब था तो लिखापढ़ी में उपकेंद्र में शिकायत करनी थी। विजलेंस टीम को जो फाल्ट मिला है उस पर तो कार्यवाई होना तय है।