बहन मायावती के शासन की याद कर रही सूबे की जनता- नौशाद अली
1 min read

अमेठी। बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जोन इंचार्ज और पूर्व एम एल सी नौशाद अली ने शनिवार को जिले का दौरा कर बसपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात और कैडर बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में गांव चलो संवाद अभियान तेज करने के संदेश दिए। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है,जिसने भाईचारा बनाओ आन्दोलन के सहारे राष्ट्र व्यापी संगठन तैयार किया है और देश के सबसे बडे सूबे उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छी सरकार चलाकर बहन मायावती जी ने सर्वसमाज का हित किया।
मंहगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अपराध से दुखी प्रदेश की जनता बहन मायावती के शासन की याद कर रही है।देश में भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं को ठीक ढंग से लागू करने और सर्वसमाज के हितों की सुरक्षा को बहन मायावती का प्रधानमंत्री बनना समय की जरूरत है।नौशाद अली ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आजादी के सात दशक बाद भी आरक्षण व्यवस्था ठीक से लागू नहीं हो पाई।
सरकारी नौकरियों मे मुस्लिम समाज की भागेदारी लगातार कम हुई है।बहुजन समाज पार्टी के संघर्षों की बदौलत 1989 में मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू हुई।बहन मायावती ने उत्तर प्रदेश मे एससी/एसटी आरक्षण कोटे के बैग लाग को पूरा किया और सर्वसमाज के अठारह लाख लोगों को नौकरियां दीं।सपा ने पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने के साथ संसद मे आरक्षण के बिल को फाडने का काम किया।
नौशाद अली ने कार्यकर्ताओ के योगदान की सराहना की और कहा बीएसपी में कोई छोटा बड़ा नहीं। सभी कार्यकर्ता समान है।कार्यकर्ताओ की फौज ने ही 2007 में उत्तर प्रदेश मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।नौशाद अली ने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढाया और कहा कि नगर निकाय चुनाव चाहे जब भी होंगे, बीएसपी सबसे अधिक सीटें जीतेगी।2024 मे बी एस पी पावर आफ बैलेंस बनेगी।
विवेक पाण्डेय के आवास पर हुई बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया।मंडल जोन इंचार्ज सर्वेन्द्र अम्बेडकर, मंडल इंचार्ज रमेश गौतम, बामसेफ के जिला संयोजक किसमता संजीव भारती, जिला प्रभारी सरवनकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, वरिष्ठ बसपा नेता चौधरी मुईनुद्दीन गामा मास्टर, विधानसभा अध्यक्ष शिवराम, रमेश कश्यप, राम मिलन,राजू,मोतीलाल, राम केवल सरोज, अरुण कुमार, गणेश दीन,धर्मराज, गोवर्धन बौद्ध, अब्दुल कमर आदि मौजूद रहे।