सपा व भाजपा के बीच ट्विटर विवाद में मनीष के बाद ऋचा राजपूत पर कसा शिकंजा
1 min readलखनऊ ।बीते रविवार को ट्विटर पर करीब महीने भर से भाजपा व सपा के मध्य चल रहे विवाद के चलते लखनऊ पुलिस द्वारा सपा के सोशल मीडिया सेल के एडमिन मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद हुए हाई वोल्टेज राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा की मीडिया इंचार्ज डाक्टर ऋचा राजपूत के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है I
लेकिन ट्विटर पर जारी विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है।गौरतलब रहे कि ऋचा राजपूत द्वारा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में गिरफ्तारी की गई । उत्तर प्रदेश की राजनीति में कड़ाके की ठंड के बीच बीते रविवार को समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के एडमिन मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के सपा मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के डीजीपी मुख्यालय पहुंचने के बाद मामला गर्म हो गया।करीब दो घंटे तक डीजीपी मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में मौजूदगी के बीच उनके द्वारा पुलिस मुख्यालय की चाय पीने से इंकार के साथ ही यह कहना कि इस सरकार पर भरोसा नहीं है।जो मीडिया में काफी सुर्खियों में छाया रहा।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की डीजीपी से मुलाकात पर अड़े रहने के साथ ही डीजीपी के अस्वस्थ होने की खबर आने के साथ ही मनीष अग्रवाल के जेल भेजे जाने की खबर की जानकारी मिलने पर गोसाईगंज स्थित जिला कारागार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए गए थे।इन्ही घटना क्रमों के बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर पुलिस द्वारा भाजपा युवा मोर्चा की मीडिया इंचार्ज डाक्टर ऋचा राजपूत के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन पर कार्यवाही की तैयारी शुरू हो गई।मंगलवार को सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की न्यायालय द्वारा जमानत मंजूर होने के बाद रिहाई हो गई।
ट्विटर विवाद पर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने
इन सबके बीच ट्विटर विवाद पर सत्ता पक्ष व विपक्ष अब खुलकर राजनीति में सुचिता व मर्यादा को लेकर आमने सामने आ गए हैं।एक तरफ जहां सत्ता पक्ष इसे किसी भी तरह के आपत्ति जनक व्यवहार को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताई जा रही है I वहीं विपक्ष सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने के साथ ही सत्ता पक्ष पर संरक्षण का आरोप लगा रहा है। यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऋचा राजपूत पर भी कानून विवेचना कर रहा है और उसी के तहत कार्यवाही होगी । उन्होंने सपा मुखिया पर को भी अराजकता से बचने को सलाह दी ।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मनीष अग्रवाल पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का भरपूर समर्थन किए जा रहे हैं ।ऋचा राजपूत द्वारा भी ट्विटर पर खुद को बुंदेलखंड से जोड़ते हुए रानी लक्ष्मी बाई व अवंती बाई लोधी से जोड़ते हुए लोधी समाज का बताते हुए सपा को लेकर ट्वीट किए गए हैं ।वही मामले में समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस ने भी लोकतंत्र के लिए घातक बताने हुए भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए जा रहे हैं।
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लगातार दो ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव व उनकी पुत्री अदिति यादव को लेकर ऋचा राजपूत द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।सपा नेता व जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव द्वारा महाभारत की तर्ज पर 99 गलतियों को बर्दाश्त करने व 99 पार करने पर ज़बाब देने के बयान के बाद सपाई खेमा लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है ।वही सपा की छात्र सभा की निवर्तमान अध्यक्ष नेहा यादव पूर्व मंत्री जूही सिंह रोली तिवारी सहित विभिन्न महिला नेताओं ने सरकार पर लगातार ट्विटर पर सरकार पर लगातार हमलावर है।
अखिलेश यादव बोले- विश्व हिंदी दिवस पर भाजपा अपनी भाषा का सुधार करे
10 जनवरी को हिंदी दिवस पर अपने एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने माता फूलमती देवी के दर्शन पूजन करने के बाद मीडिया के सवालों का ज़बाब देते हुए कहा कि वह एक महिला की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं है किंतु इतना जरूर चाहते हैं कि विश्व हिंदी दिवस पर भाजपा के लोग अपनी भाषा जरूर सुधार लें । शिखंडिओं का सहारा न लें I इसके साथ ही मीडिया सेल की टीम में बदलाव की खबरे भी सार्वजनिक तौर पर बाहर आई हैं।जिससे माना जा रहा है कि अखिलेश यादव मामले को लेकर बेहद गंभीर है और सपा की सोशल मीडिया टीम को और मजबूत बनाने के साथ ही उन्हें हर स्तर पर प्रशिक्षित भी किया आयेगा ।