जलापूर्ति ठप होने से खफा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
1 min read

अमेठी।
शिवरतनगंज कस्बा स्थित पेंडारा जलनिगम की टंकी से बीते 15 दिनों जलापूर्ति ठप होने से खफा ग्रामीणों व व्यापारियों ने जलनिगम की टंकी के सामने प्रदर्शन कर शीघ्र जलापूर्ति बहाल कराने की मांग की है।गौरतलब हो कि शिवरतनगंज कस्बे के निकट पेंडारा जलनिगम की टंकी स्थित है जिससे लगभग पच्चीस से अधिक गांव के लोगो को जलापूर्ति होती है I जिससे इन गांवों की लगभग चालीस हजार की आबादी लाभान्वित होती है।
भारत सरकार की बहु उद्देश्य हर घर नल योजना चल रही है जिसके लिए गांवो नालियां खोदकर पाइप डालने का काम जोरों पर चल रहा है। ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन डालते समय पुरानी लाइनें कई जगह तोड़ दी गई है जिससे जल निगम द्वारा आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे शिवरतनगंज,खरगपुर, पेंडारा, जेहटा उसरहा, पेड़रिया ,रामपुर पंवारा,कल्याणपुर,मठ,अनूप का पुरवा,पूरे जुहूर, धनखरपुर,माहिया सिंदुरिया,पटखौली,पूरे भगनी,खरुल्लागंज,जालिम का पुरवा,पूरे चौबे,पूरे बहेलिया समेत लगभग पच्चीस गावों की जलापूर्ति 15 दिनों से ठप पड़ी है I
जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर दराज के नल से पानी लाना पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान नीरज शुक्ला,दिलीप साहू ,परवेज अहमद, गुफरान, आलम,मोहर्रम अली,सनी अवस्थी, अंबिका दीक्षित, जयप्रकाश साहू, रेहान,सुनील जयसवाल, घनश्याम गुप्ता इलियास बाबा आदि मौजूद रहे।
नलकूप आपरेटर के बिगड़े बोल,
15 दिनों से जलापूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों व व्यापारियों ने बुधवार को जलनिगम की टंकी का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए शीघ्र जलापूर्ति बहाल करने की मांग की जिस पर नल कूप आपरेटर छोटे लाल यादव ने अभद्रता करते हुए कहा कि चाहे जितना भी धरना प्रदर्शन कर लो आपूर्ति 2024 से पहले नही मिलेगी।नल कूप आपरेटर के बिगड़े बोल से ग्रामीणों व व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है।सभी ने विभागीय जेई से नल कूप आपरेटर की शिकायत की है।