जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read

अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में आयोजित होने वाली पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ए0के0 त्रिपाठी, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण प्रखण्ड सुल्तानपुर एवं आनन्द बिहारी श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी अमेठी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता गांधी इण्टर कालेज, कोरारी अमेठी व उपविजेता लच्क्षनशाह इण्टर कालेज कोरारी, अमेठी के टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला खेल कार्यालय अमेठी में कार्यरत मो0 मोसर्रफ खॉ, शमीम अहमद, उपक्रीड़ाधिकारी सहित समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार उपस्थित रहे।