युवा प्रवासी दिवस पर करेगा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा अभिजित
1 min read

लखनऊ I
नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रहे 17वें भारतीय प्रवासी दिवस पर अमेठी के अभिजित त्रिपाठी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए पूरे देश से कुल 28 युवाओं का चयन किया गया है।
इसमें उत्तर प्रदेश से अमेठी के युवा अभिजित त्रिपाठी का चयन हुआ है। अभिजित ने जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उसके बाद 28 दिसंबर को विजन 2047 विषय पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भी अभिजित त्रिपाठी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा उनका चयन प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने जा रहे युवा सम्मेलन के लिए हुआ है।
नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक अमेठी डा. आराधना राज ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र अमेठी द्वारा युवाओं को राष्ट्र की मुख्य विकासधारा से जोड़ने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश में युवा मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक ग्राम पूरेप्रेम, विकास खण्ड अमेठी ने अपनी प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके अमेठी का नाम पूरे देश में रोशन किया। उन्होंने बताया, कि इसके अतिरिक्त अभिजित का चयन 12 जनवरी से 15 जनवरी तक हुगली (कर्नाटक) में होने जा रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए भी अमेठी जनपद से अभिजित का चयन हुआ है।
इस उपलब्धि पर नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक डा. आराधना राज तथा एकाउंटेंट शिवशंकर यादव ने अभिजित को ट्राफी प्रदान की तथा माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर उनको बधाई दी। अभिजित त्रिपाठी अमेठी ब्लॉक के पूरे प्रेम गाँव के निवासी हैं। उनके पिता प्राइवेट शिक्षक और माता गृहणी हैं। अभिजित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबाजी, परिवार तथा गुरुजनों को दिया। अभिजित की सफलता पर नेहरु युवा केन्द्र की उपनिदेशक डा. आराधना राज एवं उनके पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।