पीएम मोदी की मां हीरा बा निधन, पीएम ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन
1 min read
गांधीनगर,गुजरात I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय हीरा बा का अहमदाबाद के अस्पताल में शुक्रवार को सुबह 3.30 बजे निधन हो गया I इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ट्वीट के जरिए दी I 2 दिन पूर्व ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त होने पर हीराबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया I http://@narendramodi
इसकी जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री तुरंत अस्पताल पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना था डॉक्टरों की टीम ने लगातार उनके सेहत पर ध्यान दे रहे थे I लेकिन शुक्रवार की ब्रह्म मुहूर्त में उनका निधन हो गया इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट के जरिए दी I प्रधानमंत्री सुबह ही गांधीनगर पहुंचकर अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंच कर मां को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद उन्हें अंतिम यात्रा के लिए लेकर निकले I उन्होंने कंधा भी दिया और अपनी मां को मुखाग्नि भी दिया सारा सारा कार्यक्रम पूरी सादगी के साथ किया गया I अंत्येष्टि के समय उनके परिवारिक सदस्यों एवं गुजरात मुख्यमंत्री ही मौजूद रहे I परिवारिक सदस्यों एवं प्रधानमंत्री की तरफ से आग्रह किया गया कि जो भी जहां हो अपना कार्य करें , यही हीराबा के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी I
मां के निधन पर बोले प्रधानमंत्री
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
#Heeraben हीरा बा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्विट कर श्रद्धांजलि दी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राहुल गांधी आदित्य योगी नाथ पुष्कर धामी गौतम अदानी शहीद देश की जानी-मानी हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री की मां हीराबा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है