योगी सरकार की राज्यमंत्री ने किया ऐसा कार्य, खूब हुई चर्चा
1 min read
लखनऊ I
राजनीतिक नेताओं द्वारा राजनीति में रोटियां सेकने का हवाला अक्षर दिया जाता है लेकिन एक विद्यालय में कौतूहल का माहौल हो समय हो गया ,जब एक जनप्रतिनिधि ने स्वयं अपने हाथों से नौनिहालों के लिए तवे पर रोटियां सेंकते हुए दिखी I जी हां यह सच्चाई है कोई कहानी नहीं है I यह वाकया उस समय का जब योगी सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची।
यहां बच्चों के लिए रसोईया द्वारा रोटियां से की जा रही थी जिसे देखकर बच्चों के प्रति उनके अंदर जगी ममत्व की भावना ने उन्हें रोटियां सेकने पर मजबूर कर दिया और वे बैठकर रोटियां सेंकने लगी। उनके इस कार्य की चर्चा धीरे-धीरे फैलने लगी और सभी ने उनकी इस कार्य की सराहना की।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची सूबे की राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने वहां के रसोई में रोटी तक सेंकी और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने वहां की शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ खुल कर बातें की।
सूबे की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिलहारी का निरीक्षण करने पहुंची। वहां उन्हें नामांकित 200 छात्राओं में से 153 छात्राएं मौजूद मिली। शिक्षिका नीलम और चौकीदार रवीश छुट्टी पर बताए गए।
राज्यमंत्री राजनी तिवारी ने विद्यालय की कक्षा और कक्षों का हाल जाना। वे वहां के रसोई में पहुंची वहां की हालत देखी और बच्चों को कैसा खाना दिया जा रहा है, इसके बारे में जानकारी ली I उसके बाद उनके दिल में जाने क्या आया और उन्होंने खुद ही रोटियां बेल कर उन्हें सेंका भी।
वहां मौजूद भीड़ राज्यमंत्री को रोटी सेंकते हुए देख कर हैरान रह गई तथा उनके इस कार्य के लिए खुले मन से सराहना भी की। इस दौरान एसडीएम शाहाबाद के अलावा वार्डेन अशोक कुमारी मौजूद रहीं। राज्यमंत्री ने विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ बातें की तथा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।