ढाबे पर चाय पीने उतरे व्यक्ति की मौत
1 min readअमेठी।
इन्हौना थाना क्षेत्र के चिलौली गांव स्थित ढाबे पर चाय पीने उतरे व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर राजमार्ग पर चिलौली गांव में वर्मा ढाबा एंड रेस्टोरेंट संचालित है।गुरुवार को सुल्तानपुर से लखनऊ जा रही परिवहन निगम की एक बस वहां पर रुकी।
सभी यात्री ढाबे पर चाय नाश्ता करने लगे।इसी बीच उसी बस में सवार व्यक्ति भी चाय पीने के लिए उतरा था।चाय पीने के बाद वह बस पर चढ़ने जा रहा था तभी वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांव खैरातपुर निवासी मो0नसीम पुत्र मो0 हनीफ उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।