वरुण गांधी ने ट्विटर बायो से हटाया भाजपा का नाम, अटकलें तेज
1 min read
नई दिल्ली I
लोकसभा चुनाव को एक साल और बाकी रह गया है,लेकिन चुनावी हलचल धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं छोटे बड़े नेता अब अपनी और राजनीति भविष्य को लेकर चिंतित होना शुरू कर दिया है I राजनीतिक दलों के समीकरण बनने बिगड़ने के का कवायदे शुरू होने लगी हैं I नेताओं में पार्टी से नाराजगी भी सामने आने लगी हैं I इसी क्रम में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने टि्वटर बायो से भाजपा का नाम हटा करके खुद ही इसका स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किया है I
माना जा रहा है भाजपा में अपनी उपेक्षा से नाराज है I इससे पूर्व भी वरुण गांधी अपने बयानों से अक्सर ही चर्चा में रहे हैं I यहां तक कि किसान मुद्दे सहित अनेक मुद्दों पर अपने ही केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया है, चाहे वह कोविड का मामला रहा हो या फिर श्रमिकों की वापसी या फिर किसान मुद्दा I इन मुद्दों पर सरकार के रुख पर इतिहास नहीं रखते थे और सरकार की समय-समय पर उसके नीतियों की आलोचना करते उनके बयान देखे जा सकते हैं I
ट्विटर बायो से भाजपा शब्द को हटाने के बाद अटकलें तेज होने लगी है I लोगों का कयास लगाने का दौर तेज हो गया है क्या वरुण गांधी भाजपा छोड़ देंगे यह उनके संकेत तो नहीं या फिर कांग्रेस की तरफ रुख करेंगे अनेक अटकलें लगाई जा रही हैं I राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो वरुण गांधी अब तक कांग्रेस के हो चुके होते, लेकिन जेठानी एवं देवरानी की लड़ाई में यह अभी तक संभव नहीं हो पाया है I उनके रास्ते की सबसे बड़ी रोड़ा उनकी मां सांसद मेनका गांधी है I
यही कारण है कि वह अब तक भाजपा को नहीं छोड़ पा रहे हैं लेकिन अगर सूत्रों की माने तो अब वह दिन दूर नहीं जब वरुण गांधी अपनी परिवारिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं I जानकारों का यहां तक मानना है कि वरुण गांधी अपने पिता की राजनीतिक कर्मभूमि अमेठी से अगले उम्मीदवार भी हो सकते हैं I यह बात कहां तक सच होती है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा I फिलहाल वरुण गांधी का रुख भाजपा के प्रति अच्छा संकेत नहीं दे रहा है I