अतिपिछडी जातियों में राजनीतिक चेतना बीएसपी ने जागृत की- विश्वनाथ पाल
1 min readलखनऊ। पुराने कार्यकर्ता और अम्बेडकर मूवमेंट के कर्मठ सिपाही विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का दांव उत्तर प्रदेश की राजनीति मे सफल साबित हो रहा है। अतिपिछडी जातियां एक बार फिर नीले झंडे के नीचे एक जुट हो रही हैं।
विश्व नाथ पाल के स्वागत मे शुक्रवार को समर्थकों की भारी भीड जुटी। कार्यकर्ता सम्मेलन में पाल समाज के साथ कश्यप, निषाद, बिन्द,प्रजापति, मौर्य ,साहू और धनगर समाज के लोगों की भारी भीड उमडी।अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर,अयोध्या और बाराबंकी के कार्यकर्ताओ ने उनके काफिले का जगह जगह भारी भरकम स्वागत किया।पाल समाज के लोगो की ओर से स्वागत समारोह देर शाम तक आयोजित किए गए।
स्वागत से अभिभूत विश्वनाथ पाल ने अपना पूरा जीवन बसपा की मजबूती में लगाने का संकल्प लिया, कहा कि पाल समाज हमेशा बहन मायावती का ऋणी रहेगा। अतिपिछडी जातियों में राजनीतिक चेतना बी एस पी ने जागृत की।1984 तक जिन पिछडी जातियों की राजनीति में कोई पूंछ नहीं थी,मान्यवर कांशीराम और बहन मायावती ने बहुजन समाज बनाकर शासन प्रशासन में भागीदार बनने का अवसर दिया।राजनीतिक रुप से शून्य रही अतिपिछडी जातियों के नेता आज मंत्री, विधायक और सांसद बनकर देश के विभिन्न राज्यों मे सरकार चला रहे है।
मंडल कमीशन की रिपोर्ट बी एस पी के संघर्षों की बदौलत लागू हुई।चार बार देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रुप में बहन मायावती ने सर्वसमाज का हित करने के साथ कानून का राज कायम किया।अच्छा शासन अच्छा काम ही बी एस पी की पहचान है।सर्व समाज के कल्याण और देश मे कानून के राज को बहन जी का पी एम बनना समय की जरूरत है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मंडल प्रभारी गया शंकर कश्यप, वरिष्ठ बसपा कोआर्डिनेटर बाबू रामकरन,मुन्ना लाल मास्टर,मो असद, जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनंद, दिलीप कुमार, सुरेश गौतम, सुनील सावंत,प्रमोद गौतम, अजय गौतम, किशन पाल,जगन्नाथ पाल,रामचंद्र पाल,भोलानाथ निषाद, कमलेश वर्मा, राम गोपाल कोरी, राम मिलन कोरी,अरविंद यादव, आसिफ खान, तुलसी प्रसाद, बृजेश जायसवाल, बद्री प्रसाद प्रजापति, राजेन्द्र गौतम, के डी गौतम, लक्ष्मण प्रसाद, राम अभिलाष बौद्ध, विजय गौतम, रामानंद मौर्या, रमेश मौर्य, राम सुमेर कोरी आदि मौजूद रहे।