एसडीएम का आरा मशीनों पर छापा, मची अफरा-तफरी
1 min read
अमेठी I
चोरी छिपे प्रतिबंधित हरी लकड़ी काट कर लाए की जानकारी मिलने पर एसडीएम द्वारा गुरुवार की दोपहर कई आरा मशीनों पर छापेमारी की गई, आरा मशीनों पर प्रतिबंधित लकड़ी तो मिली परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई साथ ही कोई भी आरामशीन संचालक कागजात नहीं दिखा सका। प्रशासन को लगातार खबरें मिल रही थी कि नीम, आम, शीशम जैसी प्रतिबंधित लकड़ियां प्रतिदिन आरा मशीनों पर कट कर आ रही है।
प्रशासन द्वारा इस सूचना को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनेशा, बूबूपुर व पूरेजीत तिवारी में संचालित आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित आरा मशीन संचालकों से लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर दिखाने को कहा, संबंधित आरा मशीन संचालकों द्वारा लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखाया गया।
इसके साथ ही पूरेजीत तिवारी तथा बूबूपुर में बाउंड्री वॉल का निर्माण भी नहीं कराया गया था, जिस पर उपजिलाधिकारी ने उपरोक्त तीनों आरा मशीन संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित रेंजर को दिए गए तथा आरा मशीन संचालकों को अपना लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए अन्यथा की स्थिति में आरा मशीन लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी से आरा मशीन संचालकों में भगदड़ मच गई।