रेल विभाग ने चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान,जमकर हुआ विरोध
1 min read
सिद्धार्थनगर I
रेल विभाग द्वारा बढ़नी कस्बे में रेल विभाग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार करीब 4 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जिसको लेकर बढ़नी कस्बा वासियों में जमकर विरोध दर्ज कराया।
बढ़नी कस्बे में रेल विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरुद्ध गुरुवार को रेलवे विभाग ने अभियान चलाया। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर मुकेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के तहत रखे गए पान की गुमटी, चाय के ठेले आदि सहित भू स्वामियों द्वारा किए गए स्थायी निर्माण को हटाकर की। इसके बाद माल गोदाम तिराहा, गोला बाजार आदि में अतिक्रमण कर बनाए गये पान की गुमटी, दुकान, घरों और विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पर बुलडोजर चलाया।
बीते मंगलवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य, बढ़नी ने रेलवे स्टेशन के आसपास रेल रूम में अवैध रूप से लगाए गए दुकान गोमती ठेला झोपड़ी इतिहास लगाने वालों को रेल भूमि से अवैध अवैध अतिक्रमण को रेलवे विभाग द्वारा बेदखली का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद भी अवैध कब्जा करने वालों ने जब जमीन खाली नहीं किया तो आज रेलवे विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण अभियान चलाकर रेलवे की जमीन खाली कराया गया।
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर मुकेश कुमार ने कहा कि भविष्य में भी यदि किसी के द्वारा रेलवे की जमीन पर फिर से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गोला बाजार में चलाए गए अभियान का स्थानीय सभासद राजकुमार अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि रेलवे स्टेशन से काफी दूर गोला बाजार होने के बाद भी रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाया जाना समझ से परे है। इस दौरान रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनील यादव, बढ़नी चौकी प्रभारी बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।