जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के गृह जनपद में पोस्टिंग सवालों के घेरे में
1 min read
सुल्तानपुर I योगी सरकार की ट्रांसफर नीति को लेकर भले ही कई सवाल उठ रहे हो सवाल उठना भी लाजमी है शासन में बैठे कुछ अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की भद्द पिट रही है। शासन में बैठे कुछ उच्चाधिकारियों ने ट्रांसफर नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए अधिकारी की तैनाती उनके ही गृह जनपद में कर दी I ताजा मामला अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ा हुआ है I
जहां जिले की अल्पसंख्यक अधिकारी की पोस्टिंग उनके गृह जनपद में ही कर दी गई है I जिसको लेकर काफी सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुल्तानपुर जनपद की ही रहने वाली हैं और इनकी नियुक्ति अल्पसंख्यक विभाग में 2010 में हुई थी I जून 2022 में प्रदेश में 10 अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों का स्थानातंरण शासन द्वारा किया गया। इसमें रायबरेली जिले में तैनात अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी का नाम भी शामिल था।
सुनीता को रायबरेली से सुल्तानपुर स्थानांतरित किया गया था। तब से अब तक किसी को कानोकान खबर नहीं हुई कि जिस सुल्तानपुर जनपद में सुनीता देवी को पोस्टिंग दी गई है, वो उनका गृह जनपद है। सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद अपना दल जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल ने मामले में संज्ञान लिया है I मुख्यमंत्री समेत अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद से मिलकर शिकायत करेंगे I अल्पसंख्यक अधिकारी की गृह जनपद में पोस्टिंग है I
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुनीता देवी लंभुआ विकासखंड के सूर्यभान पट्टी गांव की रहने वाली हैं I मामले में प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है I हालांकि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मामले में कुछ कहने से बच रही हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी सर्विस बुक में यहां का पता नहीं होगा तभी ऐसा हुआ है फिर भी इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी इसके बाद शासन द्वारा ही कोई कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगा करेगा I