चंदौली के इन गांवों को मिलेगी वाई-फाई की सुविधा
1 min readचंदौली। भारत संचार निगम लिमिटेड चंदौली जिले के कई गांव में वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के 6 गांव को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा से आच्छादित करने की तैयारी की गई है। इस कार्य को करने के लिए बीएसएनएल ने गोई आईपी (ब्लू टाउन) नाम की संस्था का चयन किया है। जनवरी में इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा और चंदौली जिले की 6 ग्राम पंचायतों पर हॉटस्पॉट लगाकर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारी की जाएगी। भारत संचार निगम लिमिटेड के मंडलीय कार्यालय की ओर से जारी की गई इस सूचना में महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग और बीएसएनएल के सहयोग से सभी ग्राम को डिजिटल तरीके से सक्रिय करने के लिए समझौता हुआ है। प्रूफ आफ कॉन्सेप्ट के तहत प्रायोगिक तौर पर सर्वप्रथम इसके लिए चहनीया ब्लॉक के 6 गांव की सूची तैयार की गई है। जहां यह सुविधा है शुरुआती दौर में प्रयोग के तौर पर दी जाएगी।
बीएसएनएल की ओर से इन गांव में वाईफाई और हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे, जिसमें 50 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड वाली इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होगी। शुरुआती 2 महीने बाद विभाग गांव में हुए इंटरनेट उपयोग और उसकी स्थिति का स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की जाएगी। इसके बाद यह सुविधा उत्तर प्रदेश के अन्य गांव में भी शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार यह सुविधा चंदौली जिले के चहनीया ब्लॉक के रमौली, सूरतपुरा,विष्णुपुरा और बेलवानी गांव में सबसे पहले शुरू करने का खाका तैयार किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में 25 से 30 हजार की आबादी है और उनको यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। बताया जा रहा है कि यह सेवा ग्राम पंचायतों,पर लगेगी, जिसका उपयोग विभाग की ओर से तय किए गए समय और अंतराल के अंदर किया जा सकेगा। इसके लिए विभाग की ओर से सर्वेक्षण और मंथन किया जा रहा है।