मंत्री ने किया गो आश्रय स्थल पर पशु पहुंचाने के लिए कैटल कैचर का लोकार्पण
1 min readअमेेेठी ।
आवारा जानवरों को गौ आश्रय स्थल पर छोड़ने के लिए आज क्षेत्र पंचायत तिलोई द्वारा प्रदत कैटल कैचर वैन को चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त वैन किसानों के लिए वरदान साबित होगी। छुट्टा जानवरों के आतंक से किसानों की फसलें चट होती जा रही हैं उन्हें पकड़ने के लिए किसानों और ग्रामीणों को कठिन मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए क्षेत्र पंचायत निधि से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में राजभवन से राज्यमंत्री ने हरी झंडी देकर के रवाना किया। राज्यमंत्री ने कहां की छुट्टा जानवरों को उक्त वैन के माध्यम से गौ आश्रय स्थल तक भेजा जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने बताया कि तिलोई विकासखंड के किसी भी गांव में छुट्टा जानवरों का आतंक है उसे गौ आश्रय स्थल पहुंचाना है , जो पशु पालन विभाग व वन विभाग की टीम ग्रामीणों की मदद से जानवरों को लाकर के संबंधित गांव की गौशाला में छोड़ा जाएगा । इससे किसानों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी ।
उक्त अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, छहुवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह , देवी शरण बाजपेयी, भास्कर सिंह अमिता गौतम, दिनेश सिंह, राजू दुबे, प्रदीप सिंह सहित विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।