जब गुलशन मे आग लगी, उस वक्त लहू तो हमने दिया……
1 min read
अमेठी।
राजा मोहन सिंह ब्लॉक सभागार मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे अमेठी संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी ने कहा कि मेरे पूर्वजो ने देश के लिए बलिदान दिये हैं उनके हितो की रक्षा के लिए यह संगठन प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम का संचालक उपाध्याय परमानंद मिश्रा ने किया।
“जब गुलशन मे आग लगी, उस वक्त लहू तो हमने दिया। जब गुलशन मे बाहर आयी, कहते हो तुम्हारा काम नही।। किसी कवि की ये पंक्तिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन की बात को समझाने के लिए पर्याप्त हैं। स्वतंत्रता संग्राम मे अपनी आहुति और लहू देने वालो को समाज भूल रहा हैं। सरकारी तौर पर भी आश्रित परिवारों को कोई लाभ नही मिल रहा। जिले के कई ब्लाको मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलालेख नही लगे हैं और जहां लगे हैं वहां पर सेनानियों के नाम नदारद हैं।
बैठक में सेनानियों के परिवारों की समस्यायों पर भी चर्चा हुई और आश्वासन दिया गया की जो भी समस्याएं हैं उन्हें डीएम के सामने रखा जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक रहे सूर्यमणि ओझा द्वारा लिखित राजीव गांधी पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संगठन के महासचिव राजेश सिंह समेत बडी संख्या मे संगठन के लोग मौजूद रहे।