गौशाला के बाहर मृत पड़े गोवंश को नोचता नजर आया आवारा कुत्ता, वीडियो वायरल
1 min read
अमेठी। विकासखंड के ग्राम पंचायत के एक गौशाला परिसर में मृत पड़े एक गौवंश के शव को आवारा कुत्ते के द्वारा नोचते हुए एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र मामले की जांच तिलोई एसडीएम फाल्गुनी सिंह व बीडीओ विजय कुमार अस्थाना को सौंपी हैं। वायरल वीडियो तिलोई तहसील के ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग गांव में बने गौवंश आश्रय का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गौशाला परिसर के बाहरी हिस्से के खुले मैदान में एक मृत पड़ी गौवंश को एक आवारा कुत्ता द्वारा बार-बार नोचते दिखाई देता नजर आ रहा हैं। बताया जा रहा है इस दौरान मार्ग से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी अमेठी ने पूरे मामले की जांच एसडीएम व बीडीओ को सौंपकर रिपोर्ट मांगी है। मामले में बीडीओ तिलोई से बात करते पर उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है। जिलाधिकारी के आदेश पर मामले की जांच कर आख्या भेजी जाएगी।
वायरल वीडियो