बारात से लौट रही कार गड्ढे में पलटी, मां-बेटे की मौत
1 min read
अयोध्या। जिले के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के बदलेपुर गांव के पास शनिवार भोर में बारात से लौट रही कार के गड्ढे में पलटने से एक महिला और उसके पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया जनपद बाराबंकी के ख्वाजापुर सिद्धौर के रहने वाले अयोध्या के रुदौली के कामाख्या धाम भवानी के गांव सुनवा गांव में शादी कार्यक्रम में आए थे। शनिवार भोर में एक गाड़ी से नौ लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल थी वापस लौट रहे थे।
बाबा बाजार थाना क्षेत्र के बदलेपुर गांव के पास बेकाबू होकर कार एक गड्डे में पलट गई। इस हादसे में रोली सिंह पत्नी आशीष सिंह, सोनू पुत्र आशीष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि श्रद्धा सिंह व गीता सिंह घायल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से परिवार वालों में कोहराम मचा है।