हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरायबरेली। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। जिसमें कोतवाली पुलिस एक टॉप टेन अपराधी समेत दो लोगों को 11 सौ ग्राम पोस्ता का छिलका व .32बोर का एक अवैध तमंचा समेत कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान में लगे थे गुरुवार की देर रात 11:30 बजे रसूलपुर रोड स्थित टेढवा पुल के पास से टॉप टेन अपराधी नफीस घोसी पुत्र बशीर घोसी निवासी छोटा घोसियाना आशिका बाद के पास से 11 सौ ग्राम पोस्ता का छिलका तथा मोहम्मद आरिफ पुत्र खलील अहमद निवासी छोटा घोसियाना अश्क आबाद के पास से एक अ दत . 32बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर संबंधित धाराओं में उन्हें जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर अपराधी नफीस घोसी के ऊपर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले कोतवाली में दर्ज हैं।