जयहिंद नेशनल पार्टी की सलाहकार बनी डॉ.दिव्या तंवर
1 min read
लखनऊ I
जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी के कुशल नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण सम्पर्क अभियान जारी रखते हुए पार्टी ने डॉ.दिव्या तंवर (संस्थापक,दिव्य:फाउंडेशन) से दिल्ली मे भेटवर्ता की। इस दौरान जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजीव मिश्रा जी भी उपस्थित रहे।
डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने डॉ.दिव्या तंवर से उनके एन.जी.ओ के कार्य के बारे में जाना और उनके इस प्रयास को बेहद सराहा। डॉ.दिव्या,शिक्षा और साइबर क्राइम के क्षेत्र में भी बहुत नेक कार्य कर रही है और उनके इस प्रयास को जयहिंद नेशनल पार्टी भी साथ मिलकर आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
जयहिंद नेशनल पार्टी की उद्देश्यों और योजनाओं से प्रभावित होकर डॉ.दिव्या तंवर जी ने सलाहकार बनने की स्वीकृति दिया। डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी ने कहा कि अब इस देश में राजनीति का स्वरूप बदलना चाहिए,इसके लिए सभी शिक्षित युवा, महिलाएं,पुरुष, जागरुक जनता अब साथ आए। उन्होंने कहा कि, देश के 75 वर्षों के आजादी के बाद भी ,भारत का आम नागरिक, मूल भूत सुविधाओं के लिए इधर उधर भटक रहा है। देश को अगर तरक्की करनी है तो, सभी को संकल्प लेना होगा की देश के हर कोने तक,हर नागरिक तक, शिक्षा का प्रवाह हो और वो समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके। डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने विभिन्न राजनीतिक विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कार्य-योजनाओं और पार्टी के उद्देश्यों एवं महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया और विशेषकर उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, रोजगार, पलायन,जातिगत राजनीतिक परिवेश पर भी विश्लेषण किया।बदलाव के लिए राजनैतिक इक्षाशक्ति को सुनिश्चित करना होगा। अंततः जयहिंद नेशनल पार्टी और दिव्य: फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।