पुलिस के डर से नहीं जीवन सुरक्षित रहने के लिए लगाएं हेलमेट
1 min read
सीतापुर I पुलिस के डर से नहीं जीवन सुरक्षित रखने के लिए वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें I यातायात मह को लेकर एक दैनिक समाचार द्वारा आयोजित हेलमेट वितरण समारोह मैं उप निरीक्षक रामचंद्र यादव ने कही I सीतापुर शहर के बस अड्डा चौकी पर एक दैनिक समाचार द्वारा आयोजित हेलमेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उप निरीक्षक रामचंद्र यादव यातायात जागरूकता को लेकर कहा कि हेलमेट पुलिस के डर से नहीं बल्कि जीवन सुरक्षित रखने के लिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं स्वयं सुरक्षित रहे दूसरों को भी सुरक्षित रखें! उप निरीक्षक रामचंद्र यादव ने कहा कि आयोजित हेलमेट वितरण बहुत सराहनीय कार्य है और यह एक दैनिक समाचार द्वारा यातायात को जागरूक करने का बहुत सरल और अच्छा प्रयास है! श्री यादव ने कहा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना एवं हेलमेट पहनना वाहन चालकों को बहुत ही आवश्यक होता है किसी भी दुर्घटना स्थित में यह सुरक्षा कब की तरफ सहायक होता है I एक दैनिक समाचार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव द्वारा निशुल्क हेलमेट देखकर वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस के डर से नहीं जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और सदैव सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करें I जब बोलेगा हिंदुस्तान के उप संपादक दिनेश त्रिपाठी वाहन चालकों को हेलमेट पहना कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी यात्रा मंगलमय हो यातायात नियमों का पालन करते हुए आपका सफर सुखदाई हो! जब बोलेगा हिंदुस्तान उत्तर प्रदेश प्रभारी दाऊद खान हेलमेट वितरण करते हुए कहा कि प्रत्येक दो पहिया वाहन स्वामियों को वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें तो वही जिला संवाददाता अनुभव शुक्ला ने वाहन चालक को हेलमेट पहनाते हुए शुभकामनाएं देकर उनकी यात्रा मंगलमय कहीं नगर संवाददाता आरिफ हुसैन वाहन चालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सदैव सीट बेड एवं हेलमेट का प्रयोग करें I ने कहा कि जीवन अनमोल है वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें! एक दैनिक समाचार द्वारा आयोजित हेलमेट वितरण समारोह के अवसर पर नगर कोतवाली रोडवेज चौकी प्रभारी रामचंद्र यादव उत्तर प्रदेश ब्यूरो चंद्रशेखर उप संपादक दिनेश त्रिपाठी उत्तर प्रदेश प्रभारी दाऊद खान लखनऊ मंडल प्रभारी संजीव वर्मा हरदोई जिला संवाददाता लालजीत वर्मा हरदोई संवाददाता सौरभ वर्मा हरदोई बेनीगंज संवाददाता मुनेंद्र वर्मा सीतापुर ब्यूरो रिचा दिक्षित नगर क्राइम रिपोर्टर प्रशांत तिवारी उर्फ राहुल सीतापुर महोली संवाददाता रवि सिंह चौहान काजी कमालपुर संवाददाता विपिन अवस्थी हरदोई बघौली संवाददाता अश्वनी कुमार वर्मा वह अन्य नगरवासी हेलमेट वितरण समारोह में शामिल रहे I