साढ़े सात सौ लोगों का होगा मुफ्त इलाज
1 min read
सलोन क्षेत्र के लगभग 750 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड समाजसेवी सुनील साहू उर्फ सुल्ली साहू के अथक प्रयास से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया गया। कार्ड बन जाने के बाद समाजसेवी ने अपनी टीम के साथ सोमवार को नगर क्षेत्र के तेरहो, शिवदीन का पुरवा, माता मैडुली , गांव में लोगों के घर घर पर जाकर आयुष्मान कार्ड का वितरण किया है।
कार्ड वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि अब इलाज के लिए गरीबों को किसी सेठ साहूकार के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा ना ही कर्ज लेना पड़ेगा इस कार्ड के जरिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। आयुष्मान कार्ड पाकर लोग खुश हुए तथा केंद्र सरकार की इस योजना को सराहते हुए शुल्ली साहू को धन्यवाद दिया। और कहा की हर सुख दुख में मैं साथ रहूंगा।