विधायक ने प्रधानमंत्री आवास की सौंपी चाभी
1 min readरायबरेली I
मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि डिजिटल के माध्यम से भेजे जाने के अवसर पर भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने ब्लॉक सभागार में 18 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास के 8 लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौंपी गई। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रथम किस्त डिस्टल के माध्यम से जारी करने के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के चयनित अट्ठारह लाभार्थियों में से 18 लाभार्थी को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया। 8 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी वहीं दो लाभार्थियों को उन्होंने सूची गांव के प्रधानमंत्री आवास के कमलेश पुत्र रामकुमार विनोद कुमार पुत्र हीरालाल को अपनी मौजूदगी में ग्रह पूजन करा कर गृह प्रवेश कराया। इस मौके पर बोलते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के हित के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है तथा गरीबों को छत देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है कुछ ही दिनों में गांव और शहर के दबे कुचले गरीब लोगों के पास अपना पक्का मकान होगा। लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी ।इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष राम कुमार जायसवाल ,मंडल अध्यक्ष सूची गिरजेश सिंह समेंत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।