अपने में अनूठा एवं महत्त्वपूर्ण शिक्षण संस्थान है-अशोक
1 min readअमेठी । भारत विकास परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को शांति शिक्षा निकेतन में गुरु वंदन अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार कोरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक अनूठे और महत्वपूर्ण भारतीय शिक्षण संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला, जिसमें गर्व का अनुभव मुझे हुआ है। शुक्रवार की सुबह खथियारा गांव के शांति शिक्षा निकेतन में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
जिसमें प्रतिभाशाली छात्र व उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र और छात्रों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भारत विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज का राष्ट्र प्रेमी व्यक्तियों का समूह है इसकी स्थापना 10 जुलाई सन 1965 को हुई थी I इसकी पूरे राष्ट्र में 2000 शाखाएं हैं। शाखाओं के माध्यम से राष्ट्र सेवा का कार्यक्रम चलाया जाता है। विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्र यश चौरसिया खुशी एवं दीपिका को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिहारी लाल वर्मा गंगा देवी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार साहू उर्फ सुल्ली, नागार्जुन प्रसाद गुप्ता प्रमोद पटेल ग्राम प्रधान मानवेंद्र शुक्ला समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए कमरा बनवाए जाने के लिए निधि देने की घोषणा की।