भ्रष्टाचार की जांच में अफसरों को मिल रही अपनों से ही चुनौती
1 min read
अमेठी I जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं ब्लाकों में संचालित तकनीकी एवं प्रशासनिक मद में हुए अनियमित भुगतान मामले की अभी जांच चल ही रही थी कि एक प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा 2 लाख 2500 रूपए का भुगतान बिना कोटेशन एवं टेंडर कर लिया गया। आपको बता दें कि अमेठी जिले के पंचायतराज विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि उन्हें तनिक भी भय नहीं है उधर अधिकारी जांच कर रहे हैं, इधर प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा जिले में चल रही जांच को चुनौती देते हुए लाखों रूपए का खेल कर दिया गया। इतना ही नहीं आज भी जिले के दर्जनों ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों द्वारा मजदूरी व मैटेरियल का भुगतान लोगों के व्यक्तिगत खाते में किया जा रहा है। कई सचिव तो इतने निर्भीक है कि वह कहते हैं इस तरह की जांच चलती रहेगी। इससे हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा, अभी तो जिले में एक ओर ग्राम पंचायतों एवं ब्लाको में बीडीओ व एडीओ के साथ संयुक्त खाते के रूप में संचालित तकनीकी एवं प्रशासनिक मद की जांच चल ही रही है दूसरी ओर नियमों को ताक पर रखकर अनियमित भुगतान करने का खेल सचिवों द्वारा खेला जा रहा है। यहां आपको यह भी बता दें कि बीडीओ व एडीओ पंचायत के साथ संचालित तकनीकी एवं प्रशासनिक मद के खाते से प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा एकल भुगतान करके शासनादेश को ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने वाले जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी को चुनौती देने का काम एडीओ पंचायत व सचिवों द्वारा किया जा रहा है।