लाखों की क़ीमत की सरिया के साथ पकड़े गए चार चोर
1 min readअमेठी I
अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 विनोद यादव थाना रामगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 139/22 धारा 406,379,120बी,411बी भादवि में प्रकाश में आये वांछित 02 अभियुक्तों सुशील कुमार पुत्र शिव भगवान निवासी चिल्ली थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर उम्र करीब 35 वर्ष, अभिषेक सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह निवासी बरसकुलासर थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 38 वर्ष को छीड़ा बॉर्डर पर ढेमा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो ट्रक ड्राइवर है एक अन्य ट्रक डाइवर सुधीर के सहयोग से संदीप भदौरिया के संपर्क में आये थे हम चारो लोग मिलकर कोका कोला रामगंज के प्रोजेक्ट में प्रयोग में होने वाली सरिया में से कुल 08 टन सरिया चोरी किये थे जिसे अजीत सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र कौशल किशोर सिंह नि0 छोहरा खेडा न्यू गडौरा थाना बिजनौर थाना लखनऊ व उसके सहयोगी कल्लू भांट पुत्र अज्ञात नि0 शेख पुर बनी थाना शोहरा मऊ जनपद उन्नाव को बेच दिया है । गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ से अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ मोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया व मौके से ट्रक संख्या यूपी 32 सीएन 0768 पर लदे 45.9 कुन्तल सरिया बरामद हुई ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक व सुशील ने यह भी बताया कि इस चोरी में वरुण वर्नवाल पुत्र अशोक कुमार वर्नवाल नि0 नरवहनपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी भी उसका सहयोगी है जो दुर्गापुर रोड़ पर वर्नवाल धर्मकांटा के नाम से धर्मकांटा चलता है जब हम लोग सरिया रास्ते में बेच लेते थे तो वरुन वर्नवाल अपने धर्म कांटे से षड़यन्त्र करके पूरे वजन की रसीद बनाकर दे देता था इसके बदले में हम लोग उसे सरिया चोरी से मिले रुपये उसे भी देते थे अभियुक्त वरुन वर्नवाल को कस्बा रामगंज से गिरफ्तार किया गया । थाना रामगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।