हादसों से सबक लेते तो वृंदावन गार्डन अग्निकांड में बच जाती जानें !
1 min readलखनऊ में होटल में हुए हादसे को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी जरा भी गंभीर होते तो कल तक 3 नवंबर गुरुवार को वृंदावन में वृंदावन गार्डन में हुए अग्निकांड में मृत 2 लोगों को बचाया जा सकता था I सामाजिक कार्यकर्ता राधिका गोस्वामी प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में लिखा है कि लखनऊ में होटल में हुए हादसे को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी जरा भी गंभीर होते तो कल 3 नवंबर गुरुवार को वृंदावन में वृंदावन गार्डन में हुए अग्निकांड में मृत 2 लोगों को बचाया जा सकता था I वृंदावन सहित मथुरा जनपद में 70% होटल गेस्ट हाउस मानकों के विपरीत चल रहे हैं मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अग्निशमन विभाग सहित जिम्मेदार अधिकारियों एवं अन्य विभागों की लापरवाही के कारण तीर्थ यात्रियों के मन मस्तिष्क में वृंदावन की छवि खराब कर रहे हैं इस अवैध होटल व गेस्ट हाउसों के संचालक प्रशासन अधिकारियों की मिलीभगत से मुनाफाखोरी कर रहे हैं वृंदावन के धार्मिक तीर्थ यात्री बहुत ही भावना लेकर आते हैं किंतु वे यहां आकर चारों तरफ ट्रैफिक सहित अराजकता को देखकर उनका मन दुखी हो जाता है वृंदावन गार्डन में आग लगने से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह झुलस गया I अग्निशमन विभाग की बिना एनओसी के चल रहे इस होटल में घटना के वक्त करीब 100 श्रद्धालु ठहरे हुए थे आग लगने की खबर के करीब 1 घंटे बाद पुलिस दमकल की टीम आग बुझाने में पहुंची l प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी दिन-रात परिश्रम कर देशवासियों के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन मुट्ठी भर भ्रष्ट बेईमान अधिकारी शासन के संदेश को मुनाफाखोरी के कारण धूमिल कर रहे हैं I उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन भी बेअसर साबित हो रहा है I मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती के बाद भी ट्रैफिक एवं अवैध निर्माण सभी अव्यवस्थाएं व अराजकता लगातार ही हैं I बाबा का बुलडोजर अव्यवस्थाओं के ऊपर भी अत्यंत आवश्यक है तथा जो व्यक्तियो ने अपनी इस हादसे में जान गवाही है I
तथा जो घायल व्यक्ति हैं उनको उनके परिवारजनो को 10, लाख का मुआवजा अवश्य मिलना चाहिए I जनपद वासियों एवं आने वाले तीर्थ यात्रियों के मन में तीर्थ विकास परिषद के कार्यों को लेकर लगातार आक्रोश बढ़ रहा है I जनपद में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की जन समस्याओं को लेकर चुप्पी अत्यंत ही निराशाजनक है यदि अधिकारी मनमर्जी चला रहे हैं तो भाजपा संगठन के लोगों को केंद्र एवं प्रदेश स्तर पर जनपद की समस्याओं को लेकर लगातार संपर्क में रहना चाहिए ताकि प्रशासन के बेलगाम अधिकारियों पर लगाम कसी जा सके I