झूला पुल के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1 min read

मोरबी, गुजरात I
देश में गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम मच्छु नदी पर बने केबल पुल के टूटने से करीब डेढ़ सौ आदमी नदी में जा गिरे I इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मरने की सूचना आ रही है I अभी तक 75 से अधिक शवों निकाला जा चुका है I जिसमें महिलाओं एवं बच्चों की संख्या अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है I बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से 500 लोग मौजूद थे I हाल ही में इस पुराने पुल की मरम्मत की गई थी I पिछले हफ्ते ही इसे आम लोगों के लिए खोला गया था I इसके बावजूद आज ही बड़ा हादसा हो गया I हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सारे कार्यक्रम रद्द करके मौके पर पहुंचने के लिए निकल पड़े वही सरकार की तरफ से मृतकों को 4-4 लाख एवं घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है और घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं I रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों से चल रहा है I पुलिस एनडीआरएफ और सीडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है I लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों आ रही हैं फिर भी समूह को खोजने का कार्य जारी है I
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से की बात मोदी का किया मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री ने मोरबी की घटना को लेकर गुजरात के भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री से बात की और राहत बचाव कार्य के बारे में जानकारी लिया I उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी घटना में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख की एवं घायलों को 50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है I
राष्ट्रपति ने मोरबी घटना पर व्यक्त की शोक संवेदना
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गुजरात के मोरबी में हुई घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं न्यू प्रार्थनाएं मोरबी में पुल हादसे मैं प्रभावित लोगों के साथ हैं साथ ही उम्मीद जताई राहत और बचाव से पीड़ितों को सहायता मिलेगी उन्होंने अपने टि्वटर से ट्वीट किया है कि ‘गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी ने मुझे चिंतित कर दिया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। राहत और बचाव प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।”
प्रदेश सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी
गुजरात सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 लोगों की SIT का गठन कर दिया है, जिसमें म्युनिसिपल कारपोरेशन के एक IAS अधिकारी, एक क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर और 3 अन्य आधिकारी शामिल रहेंगे. इसके अलावा CID की एक टीम भी इसकी जांच करेगी. हादसे के बाद जिसके परिवार के सदस्य फंसे या लापता हैं. उनकी जानकारी के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर 02822 243300 जारी किया है.
5 दिन पूर्व ही पुल पर आवागमन हुआ शुरू
केबल पुल 150 साल पुराना बताया जा रहा है I राजा-महाराजाओं के समय का यह पुल ऋषिकेश के राम-झूला और लक्ष्मण झूला पुल कि तरह झूलता हुआ सा नजर आता था, इसलिए इसे झूलता पुल भी कहते थे I इसे गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही मरम्मत के बाद चालू किया गया था I मरम्मत के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं I बताया जा रहा है कि फिटनेस सर्टिफिकेट लिए बिना ही पुल को शुरू कर दिया गया था I अब तो जांच में पता चल पाएगा कि इतना हादसा क्यों हुआ है I
राजनेताओं ने जताया हादसे पर दुख
अमित शाह (केंद्रीय गृहमंत्री )
मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।
योगी आदित्यनाथ (सीएम यूपी )
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें।
प्रियंका गांधी (राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस )
मोरबी, गुजरात में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का समाचार बेहद दुखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। सभी घायलों के सकुशल और सुरक्षित होने की कामना करती हूं।
अरविंद केजरीवाल ( सीएम दिल्ली )
गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है। भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ।
अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री यूपी)
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है।
मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।
ईश्वर से लापता लोगों की सुरक्षा एवं सलामती की प्रार्थना करते हैं।