अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है ग्रामीण मिनी स्टेडियम
1 min read
अमेठी। ग्रामीण अंचल से खेल प्रतिभाओं के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाला ग्रामीण मिनी स्टेडियम बदहाली के आंसू बहा रहा है।जनप्रतिनिधि खिलाडियों से किए गये वादों को पूरा करने में पूरी तरह फेल हैं।स्टेडियम की चहरदीवारी तीन साल से टूटी पडी हुई है।स्टेडियम के सामने पुरानी व्यायाम शाला में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है।
ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा में संसाधनों का अभाव है।एथेलेटिक्स, वालीवाल और कबड्डी खेलों में एक दर्जन से अधिक राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय खिलाडी़ देने वाले इस स्टेडियम में ब्लाक, जनपद और राज्य स्तरीय खेल हमेशा होते रहते है। प्रतिदिन सुबह शाम सौ से अधिक खिलाडी यहां अभ्यास करते हैं। स्टेडियम की चहारदीवारी तीन साल से टूटी पडी़ हुई है।पुरानी व्यायाम शाला के स्थान पर बहुउद्देशीय व्यायाम शाला के निर्माण का प्रस्ताव पांच साल से फाइलों में बंद पडा़ है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग की ओर से जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं गर्मी के मौसम मे पूरी कराने के बाद अफसरों ने स्टेडियम की तरफ से नजर हटा ली है।बजट स्वीकृत होने के बाद भी बाउंड्री वॉल का निर्माण अभी तक नहीं पूरा हो पाया है।स्थानीय निवासी और खेल प्रेमी हरिमूर्ति सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक रानी गरिमा सिंह की ओर से कबड्डी के लिए मैट देने का वादा छ साल में पूरा नहीं हुआ है।जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि पिछले कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे आए हुए थे,उन्होंने हाई मास्क लाइट लगवाने का वादा किया था,उनका वादा भी अभी तक फाइल मे बंद है।लाख कोशिश के बाद भी भाजपा नेता अनिल सिंह पुरानी व्यायाम शाला के स्थान पर मल्टी परपज खेल काम्प्लेक्स के निर्माण को सरकार से बजट नहीं आवंटित करा पाए हैं।हाल ही मे स्टेडियम मे राज्य स्तरीय डे नाईट कबड्डी का आयोजन कराने वाले अभीष्ट विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के सबसे पुराने ग्रामीण मिनी स्टेडियम को अनुरक्षण ,रखरखाव और साफ सफाई के लिये कोई पैसा नही मिलता है। कोच भी तैनात नहीं है।
प्रभारी डीपीआरओ रागिनी तिवारी ने कहा कि मैं ट्रेनिंग पर गयी थी।वापस लौटने के बाद आज कार्यभार ग्रहण किया है।बाउंड्री वाल के निर्माण के सम्बन्ध में निदेशालय को पत्र भेजा गया है,बजट आवंटन नहीं हुआ। खेल काम्प्लेक्स के निर्माण का प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार का है,प्रोजेक्ट के बारे में नवीनतम स्थिति की जानकारी नहीं है।