नवगठित थाना के प्रभारी बनेंगे देवेन्द्र सिंह
1 min read
अमेठी।
नव गठित इन्हौना थाने का थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह को बनाया गया है।पूर्व से चौकी इंचार्ज के रूप में तैनात रहे उपनिरीक्षक पर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा जताया है गौर तलब है कि इन्हौना थाने में कुल 27गांव शामिल किए गए हैं जिसमे शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के 22राजस्व गांव और मोहनगंज थाना क्षेत्र के पांच गांव शामिल हैं।बीते दो वर्षों से इन्हौंना पुलिस चौकी को थाने का दर्जा देने की कवायद जारी थी।मुख्यमंत्री ने बीते माह 14 सितंबर को कई नए थानो और चौकियों की घोषणा के साथ ही इन्हौना रिपोर्टिंग चौकी को थाने का दर्जा देने की घोषणा की थी।
थाना बनाने के लिए इन्हौंना पुलिस चौकी पर जमीन का अधिग्रहण पहले ही हो चुका था सासन स्तर से ही कुछ अड़चनों के चलते मामला अधर में था। इन्हौना पुलिस चौकी बनने से शिवरतन गंज थाने का क्षेत्र काफी संकुचित हुआ है वहीं मोहनगंज थाने के पांच गांव इन्हौना चौकी में शामिल होने से मोहनगंज का भी क्षेत्रफल घटा है। अब नवसृजित इन्हौना थाने में सबसे बड़ी आबादी वाला गांव स्वयं इन्हौना कस्बा होगा इसके अलावा,डांगीबरवलिया,आजादपुर,महमूद सराय,जिजौली , कोटवा,नौखेडा,चिलौली,सरैया सालारपुर,अंगूरी,अशरफपुर,दूबेपुर, शेखन गांव , जियापुर, वतिया, अहमदाबाद पिपरी, सढिया,सराय माधौरामगंज,गोपालपुर, धीरापुर,सुल्तानपुर बहेंगी सभी शिवरतन गंज थाने के गांव और मोहनगंज थाने पांच गांव राजापुर,फत्तेपूर, भीखीपुर, करनगांव,यूसुफ नगर शामिल हैं।