बालिका को कराया गया सकुशल रेस्क्यू
1 min read
पश्चिम बंगाल की रहने वाली, बालिका नेहा (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 16 वर्ष , 24 परगना, पश्चिम बंगाल की मूल निवासिनी है । बालिका 22 नवंबर सायंकाल को अपने घर से बाजार के लिए निकली थी, बालिका को अभियुक्त रंजीत मूरकाई भुण्डले (भँड़ुल पुरकाइट) उम्र 19 वर्ष, पता- नंदकुमारपुर साउथ 24 परगना, पश्चिम बंगाल से ले कर रवाना हो गया ।
जब बालिका देर रात तक घर नहीं पहुँची तो उसके परिजन घबरा गए, बालिका के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन बालिका नहीं मिली । 26 सितंबर संबंधित थाने में माता द्वारा प्राथमिक सूचना रिपोर्ट अभियुक्त भँड़ुल पुरकाइट के विरुद्ध दर्ज करायी गयी, थाने द्वारा अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धारों में मुकदमा पंजीकृत किया और बालिका की खोज बीन करना प्रारंभ कर दिया ।पश्चिम बंगाल पुलिस अभियुक्त के मोबाइल की लाइव लोकेशन को ट्रेस किया तो पता चला की वो उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में हैं ।शक्ति वाहिनी द्वारा 16 सितंबर चाइल्डलाइन लखनऊ की निदेशक संगीता शर्मा को संपर्क किया और बालिका की पूर्ण जानकारी साझा की । चाइल्डलाइन लखनऊ से केंद्र समन्वयक विवेक शर्मा, टीम सदस्य ब्रजेन्द्र शर्मा, ए. एच.टी.यू से राम बदन, कां.विक्की कुमार, महिला कां. सरिता, चा. कां. शाहिद अली व राय दिधि सुंदर वन पुलिस जनपद दक्षिण 24 प्रगना पश्चिम बंगाल पुलिस से उप निरीक्षक अमित राय, कां. प्रदीप कुमार मण्डल , कां. प्रमोद साहू , महिला कां. मानुषी मण्डल , महिला राखी संयुक्त टीम के रूप में ओमेक्स सिटी III, वाटर स्टेप के पास जहाँ अभियुक्त की लोकेशन दिख रही थी वहाँ पहुंचे । बालिका व अभियुक्त दोनों मौजूद पाए गए । पूछताछ के दौरान पता चला की दोनों पश्चिम बंगाल से लखनऊ आए और किराये पर मकान लिया है । थाना सुशांत गोल्फ सिटी में दोनों को लाया गया वहाँ से अहमद कराकर बालिका को बाल कल्याण समिति लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को आस्थाई रूप से आशा ज्योति केंद्र (वन स्टॉप सेंटर) में आश्रय हेतु आदेशित किया । पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा बालिका को 19 अक्टूबर को उसके गृह जनपद ले जाया जायेगा । अभियुक्त पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है । इस मामले में थाना सुशांत गोल्फ सिटी के बाल कल्याण अधिकारी/उप निरीक्षक अवधेश यादव सहयोगार्थ उपस्थित रहें I