ग्रामोत्कर्ष गायत्री महायज्ञ पर निकली कलश यात्रा
1 min readअमेठी।
गायत्री परिवार अमेठी द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित होने वाला कार्यक्रम ग्रामे-ग्रामे गृहे – गृहे गायत्री उपासना अभियान जारी है। इसी कड़ी में रामदैपुर न्याय पंचायत के रामनारायण इण्टर कालेज रामदैपुर अमेठी में तीन दिवसीय 15 से 17 अक्टूबर ग्रामोत्कर्ष गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के प्रथम चरण में शनिवार को सुबह 8:30 बजे से मंगलकलश यात्रा शंकर जी स्थान रामदैपुर से गोडवा, सीता राम पुर, बाहापुर,नौंगवा होते हुए इण्टर कॉलेज कार्यक्रम स्थल पहुंची जिसमें कलशधारी सैकड़ों महिलाओं के साथ कन्याओं और पुरुषों ने युग निर्माण योजना के नारे “हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा”, “दहेज प्रथा का अन्त हो, एक वृक्ष सौ पुत्र समान”, “नशा नाश की जड़ है भाई, अन्त सदा इसका दुखदाई” लगाते हुए लोगों को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
सायंकाल युग संगीत के साथ प्रवचन और 16 को सुबह सभी के कल्याण हेतु गायत्री महामंत्र का सामूहिक जप तथा पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
16 को 11 बजे से नशा मुक्ति रैली तथा सायं काल गायत्री दीप यज्ञ सम्पन्न होगा। 17 को सुबह सामूहिक जप, गायत्री महायज्ञ के उपरांत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।