पीईटी (PET) परीक्षा तैयारी पूरी, एसपी ने किया निरीक्षण
1 min readएसपी द्वारा पीईटी (PET) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया
पुलिस अधीक्षक इला मारन द्वारा शुक्रवार को जिले में 15 एवं 16 अक्टूबर को होने वाली पीईटी (PET) परीक्षा के दृष्टिगत केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया । इस दौरान थाना क्षेत्र जायस के मलिक मो0 भारतीय इण्टर कालेज में केन्द्र व्यवस्थापक से सीसीटीवी कैमरा आदि व अन्य तैयारियो/व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर जायज लिया गया तथा स्थानीय थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये । अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार पीईटी (PET) परीक्षा के दृष्टिगत केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया । इस दौरान थानाक्षेत्र अमेठी के जी0जी0आई0सी0 व शिव प्रताप इंटर कॉलेज में केन्द्र व्यवस्थापक से सीसीटीवी कैमरा आदि व अन्य तैयारियो/व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर जायज लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक अमेठी को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये । बताते चलें कि जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं I
नौ परीक्षा केंद्र पर 19296 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जनपद अमेठी में 15 व 16 अक्टूबर को 9 परीक्षा केंद्रों में प्रथम व द्वितीय पालियों में परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 19296 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे तथा प्रत्येक पाली में 4824 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, दोनों दिन परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व द्वितीय पाली अपराहन् 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 3 जोनल, 5 सेक्टर तथा 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं I संपूर्ण परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। एक दिन परीक्षा को लेकर डीएम राकेश कुमार मिश्र ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया I
ये बनाये गये हैं केंद्र
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज, श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज, उमा राजकीय इंटर कॉलेज जामों, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस, श्री रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी, आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी I