Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

PCS EXAM : पीसीएस प्री0 परीक्षा 2025 नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 50 प्रतिशत से भी कम रही उपस्थिति

1 min read
Spread the love

 

रिपोर्ट -लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र।

प्रथम पाली में 3324 और द्वितीय पाली में 3334 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 तथा सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 जनपद अमेठी में जिलाधिकारी संजय चौहान के मार्गदर्शन में नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

जनपद में परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली में कुल 6202 अभ्यर्थियों में से 2878 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 3324 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 2868 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 3334 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन की ओर से सख्त निगरानी रखी गई।

जनपद में कुल 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों पालियों के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया गया ताकि परीक्षा नकलमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

साथ ही जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुव्यवस्थित व्यवस्था, शांत माहौल और प्रशासनिक सतर्कता के कारण परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

 

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »