AMETHI UPDATE : संजय गांधी अस्पताल फिर विवादों में, युवक की मौत पर परिजनों ने लगाया लापरवाही व अवैध वसूली का आरोप
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उत्तर प्रदेश।
जिले के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। बुधवार को इलाज के दौरान 18 वर्षीय युवक कपिल सरोज की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही व अवैध वसूली के आरोप लगाए। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।
कपिल सरोज (18) निवासी बलभद्रपुर मजरे कौहार, गौरीगंज को हृदय रोग की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसे कार्डियो थोरैसिक सर्जरी की सलाह दी थी। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने यह जानकारी छुपाई और इलाज के नाम पर करीब तीन लाख रुपये की अवैध वसूली की।
हंगामे के दौरान परिजनों और अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंच गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा -सीओ गौरीगंज
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई। सीओ गौरीगंज अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि “अस्पताल में पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”
सीएमओ बोले– शिकायत पर होगी जांच, दोषियों पर कार्रवाई तय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने कहा कि “युवक की हृदय वॉल्व खराब होने के चलते सर्जरी की गई थी। ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि संजय गांधी अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व भी मरीज की मौत के बाद प्रशासन ने इसे सील किया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल में मनमाने ढंग से वसूली की जाती है, यहाँ तक कि मरीज को छोड़ने आए वाहनों से भी शुल्क लिया जाता है।