Atewa’s movement : रोष मार्च में गूंजा एलान – नहीं झुकेंगे, नहीं रुकेंगे, पेंशन लेकर ही लौटेंगे
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले के विभिन्न शिक्षक और कर्मचारी संगठन शुक्रवार को एक बार फिर सड़क पर उतरे। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के देश व्यापी आह्वान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय गौरीगंज में रणांजय इंटर कालेज के मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला गया।
रोष मार्च में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के साथ योगी सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने के निर्णय से नौनिहालों की शिक्षा में उत्पन्न कठिनाईयों का उल्लेख करते हुए इस फैसले को वापस लेने और निजीकरण को बंद करने की जोरदार मांग दोहराई गई। अटेवा और एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी आंदोलन में अमेठी के शिक्षक और कर्मचारी उत्साह के साथ शामिल हुए।
अटेवा के जिला अध्यक्ष मंजीत यादव और महासचिव अजय कुमार मौर्य की अगुवाई में आयोजित रोष मार्च में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ,पी पी एस एस, शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन और महिला शिक्षक संघ आदि संगठनों के सभी पदाधिकारी शामिल हुए।
पुरानी पेंशन बहाल करो,बहाल करो–यू पी एस/एन पी एस मुर्दाबाद-,ओ पी एस जिन्दाबाद -हमें नई तुम्हें पुरानी, नहीं चलेगी यह मनमानी–, पुरानी पेंशन दे न सकी जो वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है –,, तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो–अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है -, निजीकरण बंद करो –आदि नारे लगाते हुए रोष मार्च जामों मोड से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित दो अलग-अलग ज्ञापन दिये गये। मंजीत यादव,अजय कुमार मौर्य और देवांशु सिंह के साथ रमाकांत मौर्य, महेंद्र प्रताप मिश्र, संजीव कुमार, श्री राम सोनी, सुनील कुमार मौर्य , गुरुचरण गौतम आदि शिक्षक नेताओं ने जमकर नारे लगवाए।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया, संजीव भारती, कपिलेश यादव, अरविंद त्रिपाठी, सैयद अली वाकर,मो असगर,राम अंजोर प्रजापति, सुनील कुमार मौर्य, त्रिभुवन दत्त, रमाशंकर यादव,काली सहाय यादव, फूलचंद, नेहा सिंह, अर्पित मिश्र, महेंद्र प्रताप सिंह, तैय्यब खान आदि मौजूद रहे।
अटेवा की जिला कमेटी के कई पदाधिकारी रोष मार्च में नहीं दिखाई दिए।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के समूह का नेतृत्व संजय कनौजिया ने किया।
ज्ञापन की प्रमुख मांगे -एक नजर
1-केन्द्र सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों और अर्धसैनिक बलों के लिए एक समान पेंशन स्कीम -पुरानी पेंशन को लागू करें।
2-निजीकरण को बंद करते हुए सभी सरकारी संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण किया जाय
3-कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने के फैसले को वापस लेते हुए सभी स्कूलों को खोला जाय।
मंजीत यादव जिला अध्यक्ष अटेवा पेंशन बचाओ मंच अमेठी
पुरानी पेंशन हमारी बुढ़ापे की लाठी है।जब तक सरकार इसे वापस नहीं करती,अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।
अब्दुल रसीद अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अमेठी
एन एम ओ पी एस,/अटेवा ही देश का एक मात्र संगठन है जो पुरानी पेंशन की लड़ाई को बिना झुके, बिना रुके पूरी ताकत के साथ ईमानदारी से लड रहा है। कुछ संगठनो के लीडर स्वार्थ सिद्धि और सरकार की चाटुकारिता में लगे हुए हैं। इन्हीं लोगों ने लड़ाई को कमजोर किया है।नये शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने भावी पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इनसे सावधान रहना है।
युवा शक्ति को इधर उधर के कामों को छोड़ कर पुरानी पेंशन के आंदोलन में आगे की भूमिका में रहना चाहिए। पुरानी पेंशन की लड़ाई निर्णायक दौर में है। यदि सरकार हमें पुरानी पेंशन नहीं देती तो हमें देश की राजनीति को बदलने की तैयारी करनी होगी। संघर्ष का सफर चाहे जितना लम्बा हो, विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की लड़ाई जरूर जीती जाएगी। लड़ेंगे -जीतेंगे-इन्क्लाब जिन्दाबाद।