भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
1 min readरायबरेली I
जिले के सलोन नगर के औना ग्राम सभा में ग्रामवासियों ने समाज सेवी और भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुनील साहू का।मातारानी के जगराते में भव्य स्वागत किया । समाज सेवी सुनील साहू ने इस अवसर पर रोशन अग्रहरी,और उनके कलाकारों व दुर्गापूजा कमेटी को अंग वस्त्र दे कर समानित्त किया,और उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, दीदी स्मृति ईरानी जी और विधायक भैया अशोक जी के प्रयासों से,आज औना ग्राम सभा सलोन नगर में सम्मिलित हुआ है । और इसका विकास नगरीय तरीके से किया जाएगा । यहां जो भी विकास कार्यों की कमी है, उनको पूरा करने का मैं पूरा प्रयास करूंगा । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने समाज सेवी का पूरा सहयोग देने का वादा किया,और उनके कार्यों की बहुत प्रशंसा की । इस अवसर पर युवा मोर्चा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम अग्रहरी , मंडल उपाध्यक्ष अंबुज पटेल, राजन प्रजापति, कार्यक्रम के आयोजक राजाराम पटेल, राज पटेल, शैलेंद्र पटेल, सुभाष पटेल, सुरेंद्र पटेल, राम किशोर पटेल, प्रमोद पटेल, दीपक पटेल, सदाशिव पटेल, त्रिलोक आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।