Janasankhya Divas Population Day : जनसंख्या दिवस पर हुए विविध आयोजन,बच्चों ने लिखे स्लोगन, बनाए चित्र
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
स्थानीय ब्लॉक के रामनगर में स्थित राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय के कक्षा छह तथा सात के विद्यार्थियों को मध्य स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कक्षा आठ के विद्यार्थियों के मध्य कविता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त कक्षा नौ के विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने कहा कि भारत के बेहतरीन भविष्य के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है। सशक्त, समृद्ध और सुयोग्य युवा भारत की प्रगति में योगदान देंगे, परन्तु जनसंख्या का अत्यधिक भार होने पर संसाधनों की कमी होगी और हम पिछड़ते चले जाएँगे।
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।