Memorandum : अमेठी बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
दीवानी न्यायालय शुरू करने, माल व चकबंदी अभिलेखागार स्थापित करने व कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता भवन, शेड निर्माण की मांग
जिला बार एसोसिएशन अमेठी द्वारा जिलाधिकारी अमेठी को अपनी मांगों को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी संजय चौहान से मिला मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर गौरीगंज में अस्थायी दीवानी न्यायालय चालू किये जाने की मांग की है। ये भी बताया गया कि प्रशासनिक न्यायमूर्ति इलाहाबाद के निर्देशन में 17 जुलाई 2023 को जिला जज/विशेष कार्याधिकारी अमेठी द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी की उपस्थिति में तहसील परिसर का निरीक्षण किया गया। कोर्ट चलाने के लिए राजस्व परिषद से अनापत्ति प्रमाणपत्र के पत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है।
जिलाधिकारी से जल्द अनुमति दिलाने की मांग किया। 01 जुलाई 2010 को जिले का गठन हुआ, 15 साल बीत गए लेकिन ग्रामों के माल व चकबंदी अभिलेखागार अभी भी पूर्व जिला सुल्तानपुर में स्थित है, जिसे में गौरीगंज स्थापित की मांग किया गया। वहीं नवनिर्मित कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता भवन, वादकारियो के लिए शेड निर्माण की मांग को ज्ञापन के माध्यम से दिया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर पाण्डेय,राजकरन तिवारी,शिव किशोर शुक्ल, राकेश कुमार शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, उमाशंकर मिश्र, सुधीर श्रीवास्तव प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।