POLITICAL NEWS : सपा से निष्कासन के बाद क्षेत्र पहुँचे राकेश प्रताप सिंह का हुआ भव्य स्वागत
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
सपा से निष्कासित गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के पहली बार जिले की सीमा में दाखिल होने पर समर्थकों ने जगह जगह जोरदार स्वागत करते हुए उनके समर्थन में नारेबाजी की ।स्वागत से अभिभूत विधायक राकेश प्रताप सिंह ने समर्थकों का अभिवादन किया। भारी बारिश के बीच समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था।
बीते वर्ष फरवरी में सम्पन्न हुए राज्य सभा चुनाव में सपा के टिकट पर गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीते राकेश प्रताप सिंह ने बगावत करते हुए क्रॉस वोटिंग कर राजनीतिक हल्कों में भूचाल ला दिया था।करीब एक साल बाद सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह व गोसाईंगंज से विधायक अभय सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया ।
समाजवादी पार्टी से निष्कासन होने के बाद पहली बार जिले की सीमा में पहुंचने पर इन्हौना में तिलोई के ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना ने ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों व आम जनता के साथ विधायक राकेश प्रताप सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उनकी अगुवानी की ।इसके बाद उनका काफिला बी एच ई एल होते हुए जगदीशपुर पहुंचा जहां प्रधान संघ के गौरव शिवराज सिंह रवींद्र प्रताप सिंह बेबी ने समर्थकों के साथ उनकी अगुआनी करते हुए उनका स्वागत किया।इस दौरान समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की ।
विधायक राकेश प्रताप सिंह का काफिला वारिसगंज होते हुए गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र की सीमा में पहुंचा जहां कादूनाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह पप्पू भाजपा मंडल अध्यक्ष राम गोपाल कौशल पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा काली बक्स सिंह धनवंत सिंह आनंद विक्रज वंशराज सिंह संजय सिंह राजेश सिंह दतनपुर जीत बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समर्थकों का अभिवादन करते हुए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि वे सनातन धर्म व क्षेत्र के स्वाभिमान के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। जनता के चुने विधायक पर अभद्र भाषा का प्रयोग मेरा ही नहीं जनता जनार्दन का अपमान है। इसे गौरीगंज की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए धर्म व राष्ट्र सर्वोपरि है राजनीति नहीं। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अखिलेश गद्दार वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा मैंने जितने भी चुनाव लड़े उसमें आपका संगठन मेरे साथ नहीं रहा, कहीं आपका इशारा तो नहीं था।
श्री सिंह ने कहा कि जनता ही उनकी असली ताकत है और जन भावनाओं के अनुरूप जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे।इस दौरान ध्रुवराज सिंह शिव दयाल सिंह मुन्ना यादव दान बहादुर यादव राजू शुक्ल टीपी सिंह अजय सिंह ब्रह्मदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।