One Year of MP Amethi : संसद में गूंजी अमेठी की आवाज, भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश
1 min read
AMETHI NEWS।
विगत लोक सभा 2024 में अमेठी के सांसद का एक वर्ष पूरा होने पर पार्टी की तरफ से पूरे वर्ष का लेखजोखा एक प्रेस विज्ञप्ति रिलीज कर मीडिया में प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके कार्यों का लेखा जोखा सहित संसद में अमेठी के लिए उठाये गये मुद्दों की भी चर्चा की गई है।
सांसद कार्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को शिकस्त देकर बने किशोरी लाल शर्मा का सांसद के रूप में एक साल का कार्यकाल में उन्होने संसद में अमेठी की आवाज जोरदारी से उठाई। कुछ मामलों में इसके परिणाम भी सामने आए और कुछ मामलों में उम्मीद जागी है।
सांसद श्री शर्मा ने संसद में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में वर्षों से खाली पड़े निदेशक के पद, राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का मुद्दा और स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने का मामला जोरदारी से उठाया।
संसद में सवाल उठते ही सरकार को मजबूर होकर राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति और उड़ान अकादमी में पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति करने को मजबूर होना पड़ा। सांसद श्री शर्मा के योगदान से ही उड़ान अकादमी को इस वर्ष 25 करोड़ का अनुदान भी केंद्र सरकार द्वारा अवमुक्त करना पड़ा।
जल जीवन मिशन में उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा:
श्री शर्मा ने संसद में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अधिकांश घरों में नल से जल नहीं पहुंचा है। इसका असर भी फील्ड में देखने को मिला और अधिकारी खामी दूर करने के लिए सक्रिय हो गए।
रायबरेली-अमेठी राजमार्ग को फोरलेन बनाने की मांग:
इसी तरह उन्होने रायबरेली-अमेठी राजमार्ग को फोरलेन बनाए जाने का मुद्दा भी संसद में जोर-शोर से उठाया और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर भी गुजारिश की। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके परिणाम भी जल्द ही सामने आएंगे और लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
नाम से ज्यादा काम को तवज्जो दे रहे सांसद
चुनाव में सांसद श्री शर्मा ने स्मृति ईरानी को 1,67,000 वोटो से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। अपने एक साल के कार्यकाल में किशोरी लाल शर्मा सांसद के रूप में आम नेता-कार्यकर्ता और परिवार के सदस्य की तरह ही लोगों से घुले-मिले। उन्होंने नाम से ज्यादा काम को ही अब तक तवज्जो दी है। अमेठी के हर व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल हुए।
हादसों में जान गवाने वाले परिवारों के बीच पहुंचकर आंसू पोंछे और हर संघर्ष में साथ रहने का वादा किया। श्री शर्मा कांग्रेस कार्यालय एवं क्षेत्र में चौपाल लगाकर जन समस्याओं का निस्तारण भी करा रहे हैं।
सांसद कार्यकाल का एक वर्ष का लेखा-जोखा
– एक वर्ष में लगभग 25 बार अमेठी का भ्रमण और 70 दिन रुके
– लगभग 3350 प्रार्थना पत्र में 2853 यथासम्भव कार्यवाही कराकर निस्तारित कराने का प्रयास
– रोजगार की तलाश के दौरान विदेश में फंसे आठ लोगों की स्वदेश वापसी में मदद
-पीएमजीएसवाई के तहत 99 किमी लंबी 14 सड़कों का निर्माण
-पीएमजीएसवाई अन्तर्गत जनपद-रायबरेली (संसदीय क्षेत्र-अमेठी) में लगभग 32.5 किमी० की 13 सड़कें निर्माणाधीन
-जिला बार एसोसियेशन गौरीगंज एवं तहसील बार एसोसियेशन में अधिवक्ताओं को आवश्यकतानुसार जरूरत के सामान
स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य
-विभिन्न मदों से गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु बड़े अस्पतालों में सैकड़ों मरीजों की लगभग 3 करोड़ से अधिक की धनराशि की आर्थिक मदद
– लगभग 1000 से अधिक मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा
-संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज में करोड़ों की लागत से ओपेन हार्ट सर्जरी की सुविधा, अत्याधुनिक ओटी, अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से युक्त एम्बुलेन्स, कैंसर यूनिट का शुभारम्भ
सांसद विकास निधि से कराए गए कार्य
-विद्युत व्यवस्था सुधार हेतु 250 के.वी. के 07 ट्रान्सफार्मर (मय ट्राली)
-06 स्थानों का विद्युतीकरण का
-सैनिक स्कूल, कौहार में बच्चों के आवागमन के लिए 32 सीटर बस
– विभिन्न स्थानों पर लगभग 2233 सोलर स्ट्रीट लाइटें
-48 विद्युत हाईमास्ट लाइट, संजय गांधी अस्पताल, -मुंशीगंज में वेन्टीलेटर व कुछ सीसी एवं इण्टर लाकिंग रोड के निर्माण के प्रस्ताव
नोट -उक्त सभी जानकारी का स्रोत कांग्रेस पार्टी (सांसद किशोरी लाल शर्मा कार्यालय गौरीगंज ) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम।