POLITICAL NEWS : पुण्यश्लोक लोक माता अहिल्या बाई होल्कर की मनाई गयी जयंती
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज के राजीव गाँधी सभागार में अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अपने सम्बोधन में बताया कि अहिल्याबाई होल्कर एक सशक्त शासिका, समाज सुधारक, महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में वर्तमान में भी प्रासंगिक और सामाजिक परिवर्तन हेतु प्रेरणा स्रोत रूपी हैं।
बड़ा ही हास्यास्पद लगता है कि बीजेपी जिसकी वर्तमान विचारधारा भी तत्कालीन अहिल्याबाई से ज्यादा प्राचीन और उनकी महिला शिक्षा, महिला उत्थान,सामाजिक न्याय, आर्थिक विकास तथा आर्थिक समानता जैसे उच्च स्तरीय मूल्यो से सुसज्जित विचारधारा से पिछड़ी और रूढ़िवादी है उस बीजेपी को भी अपने सामाजिक समतावादी विचारधारा से जोड़ने हेतु अहिल्याबाई का सहारा लेना पड़ रहा है ।
परंतु वर्तमान में महिला सुरक्षा की दशा क्या है समाज में यह आप भी देख वह महसूस कर रहे होंगे। सदैव भाजपा की विचारधारा अहिल्याबाई के विपरीत ही रही है जहां वह तत्कालीन समय में सती प्रथा की विरोधी जिसका उदाहरण खुद को सती होने से मना करके दिया तथा विधवा उत्थान की अग्रदूत बनी जैसी सामाजिक कुरीतियों की समर्थक कहीं ना कहीं अभी भी बीजेपी के अधिकतर लोग हैं।
अहिल्याबाई होल्कर छोटे-छोटे उद्योगों की मेहता को समझती थी उन्होंने अपने साम्राज्य में ऐसी दशाओं का निर्माण किया जहां ऐसे उद्यम फले फूले जिसका उदाहरण आज भी महेश्वरी साड़ियों के रूप में विद्यमान है। वर्तमान सरकार जीएसटी जैसे कानून के माध्यम से तथा बड़े-बड़े उद्यमी घरानों को फायदा दिलाने उनके अनुरूप कानून सरलीकरण करके लघु मध्यम उद्योगों को तहस-नहस करने में अपना पूरा योगदान दिया।
यह लघु व मध्यम उद्योग ही गहन रोजगार के क्षेत्र होते हैं ना कि बड़े मशीनीकृत उद्योग ऐसी सामाजिक सुधारिका से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने समाज के उत्थान तथा उनमें भी खासकर महिलाओं के उत्थान हेतु प्रयासरत रहना चाहिए ।
जयंती में उपस्थित कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,जायस नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा चौहान,अनिल सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, शत्रुघ्न सिंह,राजीव सिंह, डॉ संजय सिंह,अर्जुन पासी,अनुराग सिंह,गीता सिंह,अवनीश मिश्र,दयाराम सोनी, गुलाम वारिस,विकास यादव, दिवस प्रताप सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।